गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nana Patole's allegation, Ajit Pawar harassed Congress MLAs and ministers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जून 2022 (23:54 IST)

Maharashtra Political Crisis : नाना पटोले का आरोप- अजित पवार ने कांग्रेस विधायकों, मंत्रियों को किया परेशान, उनकी विकास निधि रोकी

Ajit Pawar
मुंबई। महाराष्ट्र में गहराते राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार पर कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को परेशान करने तथा उनकी विकास निधि रोकने का गुरुवार को आरोप लगाया।

शिवसेना के कुछ बागी विधायकों ने आरोप लगाया है कि राकांपा ने उन्हें विकास निधि देने से मना कर दिया। इसकी पृष्ठभूमि में पटोले ने यह बयान दिया है। पटोले ने कहा, अजित पवार ने कांग्रेस के विधायकों और यहां तक कि मंत्रियों को भी परेशान किया। हमने इस बात का विरोध किया और कहा कि सरकार लोगों के कल्याण के लिए है।

पटोले ने कहा, इस तरह के तौर-तरीकों के प्रति हमारा विरोध राजनीतिक नहीं है। पटोले के आरोप को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री छगन भुजबल ने कहा, पार्टियों के भीतर भी नेता एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत करते हैं। इसे ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।(भाषा)