• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lok Sabha Elections 2019, Law Commission
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (08:49 IST)

विधि आयोग एकसाथ चुनाव के पक्ष में, 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ हो 13 राज्यों में चुनाव

विधि आयोग एकसाथ चुनाव के पक्ष में, 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ हो 13 राज्यों में चुनाव - Lok Sabha Elections 2019, Law Commission
नई दिल्ली। विधि आयोग ने देश को लगातार चुनावी मोड से निकालने के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एकसाथ कराने के मोदी सरकार के प्रस्ताव का गुरुवार को अनुमोदन किया। आयोग ने हालांकि इससे पहले संवैधानिक रूपरेखा में बदलाव की भी सिफारिश की है।


आयोग ने सरकार को सौंपी अपनी मसौदा रिपोर्ट में कहा है कि एकसाथ चुनाव कराने से देश लगातार चुनावी मोड से बाहर निकलेगा। आयोग ने हालांकि अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले इस मुद्दे पर और सार्वजनिक परिचर्चा कराने का सुझाव दिया। उसने अपनी मसौदा रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान संवैधानिक रूपरेखा में यह काम नहीं हो सकता। उसने इस रूपरेखा में बदलाव का भी सुझाव दिया।

आयोग ने कहा, एकसाथ चुनाव कराने से सरकारी धन की बचत होगी, प्रशासनिक ढांचे और सुरक्षाबलों पर बोझ कम करने और सरकारी नीतियों को बेहतर तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी। अगर एकसाथ चुनाव कराए जाते हैं तो प्रशासनिक मशीनरी विकास गतिविधियों में लगी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि एकसाथ चुनाव कराने को लेकर विधि आयोग ने जुलाई में विभिन्न राजनीतिक दलों से चर्चा की थी हालांकि विपक्षी पार्टियों ने एकसाथ चुनाव को संघीय ढांचे के खिलाफ बताकर इसका विरोध किया था। विपक्षी पार्टियों ने तर्क दिया था कि अगर किसी राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है तो एकसाथ चुनाव सफल नहीं होगा।

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इस तर्क को निर्मूल करार दिया है। मसौदा रिपोर्ट को एक अपील के साथ सार्वजनिक किया गया, जिसमें लोकसभा चुनाव और जम्मू कश्मीर को छोड़कर सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए सभी संबंधित पक्षों की राय मांगी गई है। रिपोर्ट की एक प्रति सरकार को सौंपी गई है। आयोग का तीन वर्षों का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर फिर सुलगा, आतंकियों ने किया पुलिसकर्मियों के 9 परिजनों का अपहरण