रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LoC, Pakistani army, Firing, Indian army, Death
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मई 2018 (12:44 IST)

पुंछ में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, युवक की मौत

पुंछ में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, युवक की मौत - LoC, Pakistani army, Firing, Indian army, Death
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना की चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। युवक एक शादी में शामिल होने उस इलाके में आया था।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के गुलपुर-बग्याल धारा पट्टी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बघाल धारा के पास भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह करीब साढ़े बारह बजे गोलीबारी शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की। मृतक की पहचान कलसन मालती बघल धारा निवासी मोहम्मद इकलाख के तौर पर हुई है। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक एक शादी में शामिल होने उस इलाके में आया था जहां सीमा पार से चली गोली उसे लग गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नाबालिग को दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाया