• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : 2 october
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (12:20 IST)

Live Updates : पीएम मोदी ने लांच किया जल जीवन मिशन एप, हर घर नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्‍य

Live Updates : पीएम मोदी ने लांच किया जल जीवन मिशन एप, हर घर नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्‍य - Live Updates : 2 october
नई दिल्ली। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन, कोरोनावायरस, पंजाब कांग्रेस में घमासान समेत इन खबरों पर शनिवार को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी....


12:18 PM, 2nd Oct
-पीएम मोदी ने कहा, पानी को लेकर आदतें बदलनी चाहिए।
-पानी की बूंद-बूंद का संचय हो।
-कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा दें।
-कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला, पहले की सरकारों ने गरीबों का दर्द नहीं देखी।
-लंबे तक समय तक सत्ता में रहने वालों ने गरीबी नहीं देखी।

12:04 PM, 2nd Oct
-पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन एप लांच किया 
-नल से घर घर जल पहुंचाएंगे।
-एप से वाटर सप्लाय और क्वालिटी की जानकारी मिलेगी।
-देश आत्मनिर्भर संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
-बापू के सपनों को साकार करने का निरंतर प्रयास।

10:29 AM, 2nd Oct
-देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 24,354 नए मामले और 25,455 व्यक्ति संक्रमणमुक्त हुए।
-केरल में कोरोना से 13,834 संक्रमित, 95 की मौत।
-कोरोनावायरस के 89.74 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए, पिछले 24 घंटे में लगे 69.33 लाख से ज्यादा टीके।

10:25 AM, 2nd Oct
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजय घाट स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।