शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. बड़ी खबर: दिल्ली में 45 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, जानिए क्यों
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (09:03 IST)

बड़ी खबर: दिल्ली में 45 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, जानिए क्यों

Liquor Shops | बड़ी खबर: दिल्ली में 45 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, जानिए क्यों
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार की ओर से नई आबकारी नीति लागू की गई है। इस वजह से शराब की सभी प्राइवेट दुकानों को 1 अक्‍टूबर से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान सिर्फ सरकारी शराब की दुकानों को ही खुलने की अनुमति होगी। यानी इस वजह से अगले 45 दिन तक दिल्ली में शराब की भारी किल्लत होने की संभावना है। यही नहीं, इससे शराब की दुकानों पर लंबी कतार लगने और शराब के आउट ऑफ स्‍टॉक होने की स्थिति बन सकती है।

 
दिल्ली सरकार की नई नीति के अनुसार राजधानी में निजी शराब की दुकानें 1 अक्टूबर से डेढ़ महीने बंद रहेंगी, जो कि कुल शराब दुकानों की करीब 40 फीसदी है। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 266 निजी शराब की दुकानों सहित सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए निजी कंपनियों को दे दी गई हैं। वहीं नए लाइसेंसधारक शहर में शराब की खुदरा बिक्री 17 नवंबर से शुरू करेंगे। हालांकि इस दौरान शराब की खुदरा बिक्री के लिए सरकारी शराब की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन ये सरकारी दुकानें भी 16 नवंबर को बंद हो जाएंगी।

 
दिल्ली सरकार ने प्राइवेट दुकानों को 1 अक्‍टूबर से बंद करने का तो फैसला ले लिया है लेकिन दिल्ली की शराब की जरूरत को कैस पूरा किया जाएगा, इसकी कोई तैयारी नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि शराब माफिया इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Congress Crisis: कपिल सिब्बल के बयान से फूटा गुस्सा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन