भबानीपुर उपचुनाव में मतदान, सीएम ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला आज
भबानीपुर। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम 6.30 बजे तक चलेगा। इस सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरीवाल से है। मतगणना 3 अक्टूबर को की जाएगी।
आज होने वाले मतदान में यह तय हो जाएगा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी रहेंगी या उन्हें पद छोड़ना होगा। अगर वे चुनाव हार जाती हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे होगा।
विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी को नंदीग्राम में सुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया था। हालांकि इस हार के बाद भी उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। मतदान केंद्रों से 200 मीटर के अंदर धारा 144 लागू कर दी गई है।
निर्वाचन आयोग ने खराब मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग को अलर्ट रहने को कहा है और सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ के पानी को निकालने के लिए पंप तैयार रखने का निर्देश दिया है।