गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LG VK Saxena targets Arvind Kejriwal
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (19:38 IST)

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है? - LG VK Saxena targets Arvind Kejriwal
LG VK Saxena targets Arvind Kejriwal : दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के (LG VK Saxena) सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य के साथ कथित मारपीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गहरी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बोलती है।

 
राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। राज निवास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक बयान जारी किया है जिसमें सक्सेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाया जाएगा।
 
उन्होंने इस मामले पर आम आदमी पार्टी द्वारा उसके रुख को बदल लिए जाने को भी 'चौकाने वाला' बताया। उपराज्यपाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के आवास पर कथित मारपीट के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों से मैं बहुत व्यथित हूं।

 
मालीवाल ने मुझे फोन किया था : सक्सेना ने कहा कि कल उन्होंने बेहद पीड़ा से मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव और उसके बाद अपने ही सहयोगियों द्वारा उन्हें धमकाने और शर्मसार करने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सबूतों से कथित छेड़छाड़ और उन पर दबाव डालने पर भी चिंता व्यक्त की।
 
केजरीवाल मुझे सफाई देते : केजरीवाल से सक्सेना ने कहा कि कम से कम शिष्टता के खातिर ही मेरे मुख्यमंत्री टालमटोल और पैंतरेबाजी करने के बजाय सफाई देते। उनकी गहरी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और पूरी दुनिया के राजनयिक यहां रहते हैं तथा ऐसी शर्मनाक घटनाएं और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की असंवेदनहीन, षड्यंत्रकारी तिरस्कारपूर्ण प्रतिक्रिया पूरी दुनिया में भारत की छवि को धूमिल करती है।
 
उपराज्यपाल ने बयान में कहा कि अगर ऐसी घटना देश के किसी अन्य मुख्यमंत्री के आवास में हुई होती तो भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण निहित स्वार्थ वाली बाहरी ताकतों ने भारत में महिला सुरक्षा को लेकर जबर्दस्त वैश्विक विमर्श छेड़ दिया होता। इस मामले में इस तरह का कोई आक्रोश न होना कई सवाल खड़े करता है जिनके जवाब नहीं है।

 
सक्सेना ने मालीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि वह मेरे और मेरे कार्यालय के प्रति मुखर, शत्रुतापूर्ण और स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण रही हैं और अक्सर अनुचित रूप से मेरी आलोचना करती रही हैं। सक्सेना ने कहा कि यह सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है कि कथित अपराध स्थल मुख्यमंत्री का ड्राइंग रूम है जबकि वह कथित तौर पर घर में मौजूद थे और यह उनके निकटतम सहयोगी द्वारा एक अकेली महिला के साथ किया गया।
 
उन्होंने कहा कि पार्टी के अन्य राज्यसभा सदस्य (संजय सिंह) ने मीडिया के सामने मालीवाल के आरोपों की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उपराज्यपाल ने कहा कि बाद में मामले में रुख बदल लिया गया, जाहिर तौर पर उच्चतम पदाधिकारी के कहने पर। यह भी अकल्पनीय और चौंकाने वाला है।
 
'आप' के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने यह कहा था : 'आप' के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने 14 मई को कहा था कि मालीवाल के साथ हुई घटना अत्यधिक निंदनीय है और दावा किया था कि विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। कुछ दिनों बाद आतिशी ने एक प्रेस वार्ता में इस मामले को केजरीवाल को फंसाने की भाजपा की साजिश करार दिया और मालीवाल को इसका चेहरा बताया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप