• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. swati maliwal warns delhi ministers
Last Modified: मंगलवार, 21 मई 2024 (09:54 IST)

स्वाती मालीवाल की दिल्ली के मंत्रियों को चेतावनी

swati maliwal
Swati Maliwal : आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के मंत्री उनके बारे में झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों को अदालत में ले जाने की धमकी दी। ALSO READ: कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?
 
मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में आप नेताओं के इन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने भाजपा के इशारे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की शिकायत इसलिए दर्ज कराई है क्योंकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, 'दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार की प्राथमिकी हुई है, इसलिए भाजपा के इशारे पर मैंने ये सब किया। ये प्राथमिकी आठ साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। मामला पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय उच्च न्यायालय ने रोक लगा रखी है और माना है कि पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ है।'
 
मालीवाल ने लिखा कि बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत देने से पहले तक मैं इनके हिसाब से लेडी सिंघम थी और आज भाजपा की एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मेरे पीछे लगा दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है कि स्वाति का कोई निजी वीडियो है तो भेजो, लीक करना है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब
 
उन्होंने कहा कि खैर, झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता। पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाए कि जब सच सामने आए तो अपने परिवारों से भी नजरें न मिला पाओ। तुम्हारे फैलाए हर झूठ के लिए तुम्हें अदालत लेकर जाऊंगी!
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
प्रो. रमेश कुमार रावत को Excellence in Leadership Award