शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pro. Excellence in Leadership Award to Ramesh Kumar Rawat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मई 2024 (09:58 IST)

प्रो. रमेश कुमार रावत को Excellence in Leadership Award

प्रो. रमेश कुमार रावत को Excellence in Leadership Award - Pro. Excellence in Leadership Award to Ramesh Kumar Rawat
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक, सिक्किम के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को Excellence in Leadership Award से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड साइंटिफिक रिसर्च और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), राजस्थान स्टेट सेंटर, जयपुर द्वारा 19 मई 2024 को द इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) राजस्थान में आयोजित आईटीएसआर फाउंडेशन अवार्ड समारोह 2024 में प्रदान किया गया। 
 
यह पुरस्कार प्रो. रावत के बड़े भाई दामोदर प्रसाद रावत ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एसके सिंह, कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा से प्राप्त किया। Guest of ऑनर प्रो. आरएल रेना, डॉ. अरविंद अग्रवाल और डॉ. अविनेश पवार, इंजीनियर, महेंद्र कुमार चौहान, अध्यक्ष, आईईआई, आरएससी, जयपुर, विशिष्ट अतिथि, डॉ. हेमंत गर्ग, मानद, सचिव, आईईआई, आरएससी, जयपुर और डॉ. प्रशांत कुमार, निदेशक, आईटीएसआर, जयपुर, आईईआई, आरएससी के मानद सचिव डॉ. हेमंत गर्ग ने बताया कि पूरे देश में अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वालों को कुल 40 पुरस्कार दिए गए।
 
इस अवसर मुख्य अतिथि सिंह ने प्रौद्योगिकी में बदलाव, बड़े डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बारे में बताया। डॉ. प्रशांत कुमार, निदेशक, आईटीएसआर, जयपुर ने सभी पुरस्कार विजेताओं को धन्यवाद दिया और उन्होंने आईटीएसआर के कामकाज, अनुसंधान और विभिन्न अन्य संगठनों के सहयोग से आईटीएसआर के कामकाज पर भी ध्यान केंद्रित किया।
 
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष हेमन्त गोयल, प्रबंधन सदस्य मुकेश गोयल, सिद्धार्थ गोयल, चमन गोयल, डॉ. कुलदीप अग्रवाल, अध्यक्ष, मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं कौशल शिक्षा बोर्ड, डॉ. विकास चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलपति, प्रो. (डॉ.) एचएस यादव, प्रति-कुलपति, प्रो. जसवंत सोखी, सभी प्राचार्य, शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्य, प्रोफेसर रावत के पिता श्रवण कुमार रावत एवं माता श्रीमती कृष्णा देवी रावत, परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार, प्रो. बीएल माहेश्वरी, एमडी, एक्वाप्रूफ़, मुंबई, वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी आदि ने बधाई दी।