गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 17 October 2024 in India
Last Updated : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (09:17 IST)

Weather Updates: बेंगलुरु, केरल और आंध्रप्रदेश में मूसलधार बारिश, दिल्ली में हवा हुई जहरीली

भारत में 17 अक्टूबर 2024 का मौसम का ताजा समाचार

Weather Updates: बेंगलुरु, केरल और आंध्रप्रदेश में मूसलधार बारिश, दिल्ली में हवा हुई जहरीली - Latest weather news for 17 October 2024 in India
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा गहरा दबाव लगातार पश्चिम और उत्तर-पश्चिम तट की ओर बढ़ रहा है। इस दबाव के चलते व पूर्वोत्तर मानसून (northeast monsoon) के एक्टिव हो जाने के बाद से चेन्नई से लेकर बेंगलुरु, केरल और आंध्रप्रदेश में मूसलधार बारिश का दौर जारी है और आम जनजीवन तबाह है। दिल्ली में प्रदूषण (pollution) के कारण हवा जहरीली हो गई है।
 
बेंगलुरु में लगातार बारिश के वजह से आईटी कंपनियों ने अपने एम्प्लॉइज को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है। स्कूल-कॉलेज को बारिश की वजह से बंद कर दिया गया है। यही हाल पांडिचेरी का भी है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर दर्ज की गई यहां पर 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं चेन्नई, रॉयल सीमा, तटीय आंध्रप्रदेश और बेंगलुरु में दिनभर बारिश होती रही।ALSO READ: ChennaiRains: चेन्नई में भारी बारिश, स्कूल और कॉलेजों में छुट्‍टी, कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट
 
बुधवार को दोपहर में तमिलनाडु के चेन्नई में बारिश से राहत मिली। हालांकि आज भी मूसलधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया बंगाल की खाड़ी में जैसे-जैसे साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर होता जाएगा, वैसे ही बारिश से राहत मिलेगी।
 
दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी खराब रही : दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी 'खराब' श्रेणी में रही और कुछ निगरानी केंद्रों ने इसका स्तर 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया। उपग्रह से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक बुधवार को पराली जलाने के पंजाब में 99, हरियाणा में 14, उत्तरप्रदेश में 59 और दिल्ली में एक मामले सामने आए।
 
सर्दियों के करीब आने के साथ ही दिल्ली के निवासियों को वायु गुणवत्ता में गिरावट का असर महसूस होने लगा है, क्योंकि बुधवार को तड़के 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 230 दर्ज किया गया। आईटीओ, चांदनी चौक और लोधी रोड स्थित मौसम निगरानी केंद्र पर वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही। आनंद विहार में एक्यूआई 430 के गंभीर स्तर पर पहुंच गया जबकि मुंडका स्टेशन ने 327 के 'बहुत खराब' स्तर की सूचना दी।ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली नोएडा में 15 अक्टूबर के बाद शुरू होगी ठंड, इन राज्यों में बारिश की संभावना
 
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
 
केरल के 2 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी : तिरुवनंतपुरम से मिले समाचारों के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के 2 जिलों-उत्तरी मलप्पुरम और कन्नूर के लिए बुधवार को 'ऑरेंज अलर्ट' जारी करते हुए वहां विभिन्न इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया।
 
विभाग ने राज्य के 10 जिलों- पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए 'यलो अलर्ट' जारी किया। 'ऑरेंज अलर्ट' का मतलब 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर के बीच बहुत भारी बारिश जबकि 'येलो अलर्ट' का मतलब 6 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश से है।
 
केरल के कई हिस्सों में बुधवार को तेज हवाओं और गरज के साथ रुक-रुककर बारिश हुई। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने उन इलाकों में रह रहे लोगों से प्राधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है, जो भूस्खलन और मिट्टी धंसने के लिहाज से संवेदनशील हैं।
 
एसडीएमए ने कहा कि नदियों के किनारे और बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी प्राधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
 
दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 17 अक्टूबर को पूरे देश से वापस हो जाएगा। ओमान तट पर दबाव एक स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में धीरे-धीरे कमजोर होने की उम्मीद है। दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर स्पष्ट निम्न दबाव एक अवसाद के रूप में तीव्र हो गया है। यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में उत्तर तमिलनाडु और निकटवर्ती दक्षिण आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ेगा और चेन्नई के पास एक अवसाद के रूप में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश तट को भून लेगा।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट और तटीय तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्यप्रदेश, तटीय आंध्रप्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, तटीय ओडिशा, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, गंगीय पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।ALSO READ: भारत में सामान्य से 8 फीसदी ज्यादा मानसूनी बारिश, कैसा रहेगा अक्टूबर से दिसंबर तक मौसम?
 
साइक्लोन तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पांडिचेरी से टकराएगा : मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे डीप डिप्रेशन वाला साइक्लोन बुधवार की सुबह 6 बजे तक तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के बीच पांडिचेरी के पास तट पर टकरा सकता है। इस साइक्लोन की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे और टकराने के बाद 45 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
 
इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश के दक्षिणी इलाका और अंदरुनी कर्नाटक के बेंगलुरु वाले हिस्से और रॉयल सीमा में मूसलधार बारिश हो सकती है। आईएमडी ने मौसम की प्रणाली को देखते हुए इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।ALSO READ: भारी बारिश से नेपाल में हाहाकार, बिहार के 13 जिलों में अलर्ट
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार, 17 अक्टूबर को तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्रप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। तेलंगाना और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

विदर्भ मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिणी मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कनाडाई पीएम पर भारत का पलटवार, संबंधों के नुकसान के लिए सिर्फ ट्रूडो जिम्मेदार