Weather Update: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की घाटी में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) की शुरुआत हो चुकी है। इससे मैदानी भागों के लोगों के चहरे की खुशी बढ़ गई है। गुलमर्ग और सोनमर्ग (Gulmarg and Sonamarg) में बर्फबारी हुई है। मैदानी इलाकों में बारिश से भी मौसम बदला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में ठंड का इंतजार इसी हफ्ते में खत्म होने की पूरी संभावना है।
ALSO READ: कश्मीर में बर्फबारी से बदला मौसम, चेन्नई में बारिश की वजह से स्कूल बंद
15 नवंबर के बाद से ठंड की शुरुआत : आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 15 नवंबर के बाद से ठंड की शुरुआत हो जाएगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों बिहार, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है, वहीं दक्षिण भारत में चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और गोवा में बारिश का दौर जारी है, वहीं उत्तरप्रदेश-बिहार सहित कई राज्यों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है।
पहाड़ों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी : आईएमडी के अनुसार पहाड़ों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हुई। बारामूला जिले के गुलमर्ग क्षेत्र के अफरवत और कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप में हल्की बर्फबारी हुई। शाम तक 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई। इससे मैदानी इलाकों में ठंड का एहसास बढ़ने लगेगा।
ALSO READ: Snowfall in Kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी, 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे
दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा (Fog) छाया और दिल्ली हवाई अड्डे (IGI) पर दृश्यता शून्य हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों (flights) के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह 8.30 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई जबकि विभिन्न स्थानों पर 'रनवे विजुअल रेंज' 125 से 500 मीटर के बीच रही।
लगातार 15वें दिन भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में : आईएमडी ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे 'बहुत घना' कोहरा छाना शुरू हुआ जिससे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई। आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई जिससे कुछ क्षेत्रों में दृश्यता घटकर 125 मीटर रह गई। इस बीच लगातार 15वें दिन भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही तथा सुबह 9 बजे इसका स्तर 366 रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार,आनंद विहार और आया नगर सहित 2 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में बताया। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन के समय हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन : मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना है, जो उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश के पास स्थित है। इस मौसम प्रणाली के कारण दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक भारी वर्षा की संभावना है। उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव से तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और गोवा में भारी बारिश होने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र : दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा भी विस्तारित है, वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 24 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल: पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। तटीय ओडिशा में भी हल्की बारिश देखी गई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में बना रहा।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, पहाड़ों पर जमी बर्फ
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार, 13 नवंबर को तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। रायलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में : दक्षिण तेलंगाना, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण गोवा और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में 24 घंटे बाद बारिश गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के कुछ हिस्सों में 13 से 15 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहेगा।
Edited by: Ravindra Gupta