मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. khalistani terrorist gurpatwant pannun threat to ram mandir ayodhya
Last Updated :अयोध्या , मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (23:50 IST)

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

Ayodhya Ram Mandir
khalistani terrorist gurpatwant pannun  threat to ram mandir ayodhya : खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की धमकी के मद्देनजर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा करके हाई अलर्ट कर दिया गया है।
Gurpatwant singh Pannu
पुलिस ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के द्वारा अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर पर हमले की धमकी को देखते हुए अयोध्या को अलर्ट करके सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने आगामी 16 और 17 नवम्बर को हमले की धमकी देने वाले ताजा आडियो संदेश के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दिया गया है। इस धमकी के सामने आते ही पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह सतर्कता बरतने की तैयारी शुरू कर दी है।
 
कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने इस बार अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने की धमकी दी है। पुलिस ने बताया कि अयोध्या पहले से ही कड़े सुरक्षा घेरे में है। अर्धसैनिक बल चौबीस घंटे तैनात रहते हैं। किसी भी आतंकवादी हमले का मुकाबला करने के लिए पुलिस बल तैयार हैं।
 
3 संदिग्ध गिरफ्तार : एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आए हैं जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी और अन्य आतंकवादी संगठनों ने अयोध्या में बम विस्फोट और फिदायीन हमले की धमकी दी थी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां हमेशा इन धमकियों को नाकाम करने में सफल रही हैं। इससे पहले आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था जिनकी खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों से ताल्लुकात थे। ए संदिग्ध अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रैकिंग कर रहे थे। 
 
इन संदिग्धों की पहचान राजस्थान के शंकर दुहसाद उर्फ शंकर जाजोद, अजीत कुमार शर्मा और प्रदीप पुनिया के रूप में हुई थी। इन गिरफ्तारियों के बाद एक और आडियो सामने आया था। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी है, लेकिन खालिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर से लगातार मिल रही धमकियां सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी हुई हैं। इस स्थिति में पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ इस स्थिति का सामना कर रहे हैं।
 
अयोध्या की क्षेत्राधिकारी ने इस चीज की पुष्टि करते हुए कहा कि अयोध्या में चौदह कोसी और पंचकोसी का मेला आज शाम को ही समाप्त हुआ है। मेले में पहले से ही विशेष सतर्कता है, इसके लिए केन्द्र और राज्य के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके बावजूद विवादित वीडियो को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की खुफिया एजेंसियों के लोग होटल, धर्मशाला, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पूछताछ कर रहे हैं। नगर की सीमाओं पर रात में भी चेकिंग बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फुलपू्रफ है। अब मेला खत्म होने के बाद आतंकियों की धमकी के मद्देनजर अयोध्या को हाईअलर्ट करके पूरी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

विहिप ने कहा वाहेगुरु जी का सच्चा अनुयायी ऐसा सोच भी नहीं सकता
 
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अयोध्या में राममंदिर को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी देने के लिए खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को आड़े हाथ लेते हुए मंगलवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
 
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि भारत इस तरह के किसी भी खतरे से दृढ़ता से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से “शक्तिशाली और मजबूत” है। उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी द्वारा इस तरह की धमकी दिये जाने के मद्देनजर लोगों से शांत रहने का आह्वान किया। उनका यह बयान पन्नू द्वारा अयोध्या में राममंदिर को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी देने के बाद आया है।
 
कुमार ने एक बयान में कहा कि हमने देखा है कि कुख्यात आतंकवादी सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है कि वह राम मंदिर को नुकसान पहुंचाएगा। उसने कनाडा में किसी के तिरंगा (भारतीय ध्वज) लहराने पर भी हिंसक कार्रवाई की धमकी दी है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वाहेगुरु जी का सच्चा अनुयायी ऐसा कहने और ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।’’ कुमार ने कहा कि हिंदू और सिख समुदाय के सदस्यों के बीच जिस तरह के सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, उसे देखते हुए केवल ‘‘मानसिक रूप से विक्षिप्त’’ व्यक्ति या ‘‘किसी विदेशी शक्ति का किराये का एजेंट’’ ही इस तरह के कृत्यों में शामिल होने के बारे में सोच सकता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह की धमकियों की निंदा करते हैं। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हमें इसकी परवाह नहीं है। भारत शक्तिशाली और मजबूत है। राममंदिर को नुकसान पहुंचाने के लिए आने वाले को भारतीय कानून के प्रावधानों के तहत मृत्युदंड का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि कोई भी राममंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता... इस तरह के बयानों से हिंदू और सिख समुदायों के बीच दरार पैदा करने की सभी कोशिशें विफल होंगी।’’ इनपुट एजेंसियां