Economy of Ayodhya: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अयोध्या में होने वाले पारंपरिक मेले सावन मेला, रामनवमी मेला, कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 14 कोसी व 5 कोसी परिक्रमा, हनुमान जयंती व सूरजकुंड मेला इत्यादि मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते हैं, जिनके माध्यम से अयोध्या की अर्थव्यवस्था को बल मिलता रहा है, किन्तु जब से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर गर्भगृह में रामलला विराजे हैं तब से देश-विदेश से लाखों की संख्या में रामभक्त व श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, जिसका सीधा और सकारात्मक प्रभाव अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।
एक तरफ अयोध्या राम मंदिर निर्माण व अन्य विकास कार्यों के दौरान हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिला तो तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में छोटे से लेकर बड़े व्यापारी सभी के व्यवसाय कई गुना वृद्धि देखी गई है। जानकारों की मानें तो अयोध्या की जीडीपी में 2% की वृद्धि हुई है।
व्यापारियों की कई गुना बढ़ी आय : छोटे व्यापारी रमेश कुमार, चंदन यादव व राम कुमार के मुताबिक, अयोध्या में फूल माला बेचने वाले, लॉकेट, पेन, पानी की बोतल बेचने वाले, टीका-चंदन लगाने वाले, टेम्पो, ई-रिक्शा व जल-पान आदि व्यवसायी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिनभर में 400-600 रुपए कमा लेते थे, लेकिन अब उनकी आय बढ़कर लगभग 3000 से 3500 रुपए तक हो जाती है।
विपिन, शरद, विनोद गुप्ता, रजनीश गुप्ता और अनुराग बताते हैं कि छोटे-बड़े होटल, होम स्टे, रेस्टोरेंट, मॉल, प्रसाद व्यवसायी, टूर एंड ट्रेवलर व स्मार्ट बाजार इत्यादि का बिजनेस भी काफी बढ़ गया है। इसका कारण अब अयोध्या आने वाले पर्यटकों व राम भक्तों व श्रद्धालुओं का भारी संख्या में लगातार बना हुआ है। इसका फायदा सभी तरह के व्यापारियों को मिल रहा है। अयोध्या के मठ-मंदिरों में चढ़ावा पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गया है।
अयोध्या में 2017 के बाद हुआ बदलाव : यूपी की सत्ता योगी आदित्यनाथ के हाथों में आते ही अयोध्या का विकास तेजी के साथ शुरू हुआ। जब अयोध्या में पहले दीपोत्सव का शुभारंभ योगी ने किया उसी समय से अयोध्या विश्व के मानचित्र पर अपनी अहम पहचान बनाने के लिए लगातार अग्रसर होती गई। 9 नवंबर 2019 को जब देश की सबसे बड़ी अदालत में सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के निर्माण का फैसला आया उसके बाद से तो अयोध्या के विकास में तेजी आ गई।
अयोध्या में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण हुआ, बड़े-बड़े होटलों व रेस्टोरेंट का निर्माण शुरू हुआ, फोर लेन सड़को का निर्माण, शॉपिंग मॉल, कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, आधुनिक रेलवे स्टेशन, विशाल बस स्टेशन, मल्टीस्टोरी पार्किंग सहित अनगिनत विकास की योजनाएं अयोध्या में क्रियान्वित हुईं। अभी भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। जब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होगा तब तक राम नगरी अयोध्या धाम भी पूर्ण रूप से विकसित धार्मिक नगरी के रूप में तैयार हो जाएगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala