रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Light snowfall in high altitude areas of Kashmir
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (17:24 IST)

Snowfall in Kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी, 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे

Snowfall in Kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी, 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे - Light snowfall in high altitude areas of Kashmir
Snowfall in Kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बर्फबारी हुई और मौसम विभाग ने 2 दिनों तक बादल छाए रहने तथा घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है। अधिकारियों ने श्रीनगर में यह जानकारी दी।ALSO READ: Weather Updates: मानसून की विदाई के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक
 
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मिनीमर्ग जैसे कुछ इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बर्फबारी हुई। कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की खबरें मिली हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार से 2 दिनों तक कश्मीर में खासकर उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।ALSO READ: Weather Updates: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, मैदानी भागों में दिखने लगा असर, दिल्ली में गर्म हवाएं जारी
 
मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में कल रात न्यूनतम तापमान सामान्य से 7.4 डिग्री अधिक, 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घाटी में सामान्य न्यूनतम तापमान इस समय 6.3 से 8.1 डिग्री तक रहता है। विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki का मुनाफा 18 प्रतिशत घटा