गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Terrorist killed in Akhnoor encounter
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (10:21 IST)

जम्मू कश्मीर के अखनूर में एनकाउंटर, 2 और आतंकी ढेर

kashmir encounter
Akhnoor encounter : जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे दो आतंकवादियों की तलाश में जुटे सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों ने 2 और आतंकवादी को मार गिराया, मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 3 हुई।
 
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी करने वाले 3 आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में शाम तक मार गिराया गया। आज सुबह हुई मुठभेड़ में 2 और आतंकी को ढेर कर दिया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भीषण गोलीबारी के बाद रात में धमाके की तेज आवाज सुनी गई। सुरक्षा बलों ने खौर के जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास छिपे आतंकवादियों को घेर लिया। अभियान के दौरान गोली लगने से सेना का चार वर्षीय बहादुर कुत्ता फैंटम मारा गया।
 
यह पहली बार है जब सेना ने अपने 4 बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को निगरानी के लिए और हमले की जगह के आसपास की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए लगाया है, जबकि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta