• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार चोरी, कवि का कमेंट भी पढ़ लीजिए
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (23:58 IST)

कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार चोरी, कवि का कमेंट भी पढ़ लीजिए

Kumar Vishwas | कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार चोरी, कवि का कमेंट भी पढ़ लीजिए
गाजियाबाद। प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार शुक्रवार रात चोरी हो गई। शनिवार सुबह उन्हें कार के गायब होने का पता चला।

बताया जा रहा है कि कार रात एक बजे के लगभग चोरी हुई है। पुलिस कार की तलाश के साथ ही घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है ताकि घटना के बारे में कुछ सुराग मिल सके।

चोरी की घटना पर ट्‍वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा- 'फ़ॉर्च्यूनर' चोरी हुई है 'फ़ॉर्च्यून' नहीं। चिल मारो यार। “प्यार” और “संस्कार” सलामत रहें, “कार” बहुत मिलेंगी।

कुमार विश्वास के ट्‍वीट के जवाब में लोगों ने भी काफी मजेदार ट्‍वीट किए। एक इंदौरी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- भिया जरूरत आपने उस गाड़ी में बैठकर आत्ममुग्ध बौने के खिलाफ ट्‍वीट किया होगा, बद्दुआ लग गई। प्रमिला ने लिखा- कारें और सरकारें आएंगी जाएंगी, पर प्यार बना रहना चाहिए! प्यार से मांग लेते तो दिल दे देते, चुराने की जरूरत क्या थी।

सुरेश कुमार ने कुछ अलग ही अंदाज में लिखा- चलो इसी बहाने ´ट्विटरियों` को ये तो पता चला कि कुमार विश्वास के पास भी फॉर्च्यूनर गाड़ी है! इसी तरह के और भी कमेंट लोगों ने किए।