शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kolkata rape murder case : police notice to TMC MP Sukhendu Sekhar Ray

Kolkata rape murder case : TMC सांसद को महंगा पड़ा बयान, पुलिस ने जारी किया नोटिस

Sukhendu Sekhar Ray
Kolkata rape murder case : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (Sukhendu Sekhar Ray) ने रविवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त और आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए। इस बीच कोलकाला डॉक्टर रेप मर्डर मामले में बयानबाजी कर रहे तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय पुलिस ने समन भेजा है। ALSO READ: Kolkata rape murder case : पूर्व प्राचार्य पर कसा CBI का शिकंजा, कॉल डिटेल और चैट पर नजर
 
तृणमूल के राज्यसभा सदस्य रॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सीबीआई को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। पूर्व प्राचार्य और पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है, ताकि पता चल सके कि किसने और क्यों यह कहानी गढ़ी कि महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की थी।’
 
महिला चिकित्सक के माता-पिता ने दावा किया कि उन्हें 9 अगस्त की सुबह फोन करके बताया गया था कि उनकी बेटी ने उस अस्पताल में आत्महत्या कर ली है, जहां वह काम करती है।
 
कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा है कि पुलिस बल की ओर से किसी ने भी माता-पिता को फोन करके यह नहीं बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। अपराध के समय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रहे संदीप घोष से सीबीआई ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कई घंटे पूछताछ की।
 
हालांकि तृणमूल के नेता कुणाल घोष ने रॉय की मांगों का विरोध करते हुए दावा किया कि पुलिस आयुक्त ने अपराध की रिपोर्ट होने के बाद से हर आवश्यक काम पूरी लगन से किया है। घोष ने कहा कि अपराध के खिलाफ उनका (रॉय का) विरोध सही है, लेकिन मैं उनकी मांगों का पुरजोर विरोध करता हूं।

इससे पहले पुलिस ने लेडी डॉक्टर के रेप मर्डर केस में सीमेन थ्योरी गढ़ने पर डॉ सुबर्णो गोस्वामी और एक चिकित्सक समेत बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी का समन किया था। इन सभी गलत सूचना फैलाने के लिए बुलाया गया था। ALSO READ: कोलकाता पुलिस का 2 डॉक्टरों को नोटिस, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी से भी होगी पूछताछ
 
कांग्रेस ने कहा कि यह सराहनीय है कि रॉय ने इस जघन्य अपराध को छुपाने के प्रयासों का विरोध किया है। कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रवक्ता सौम्या आइच रॉय ने कहा कि मैं सुखेंदु शेखर रॉय के सत्तारूढ़ पार्टी में होने के बावजूद इस रुख के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं।
 
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि वामपंथी पार्टी पिछले कई दिन से वही मांग कर रही है, जो रॉय ने की है।
Edited by : Nrapendra Gupta