गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kolkata rape murder case : police notice to bjp leader locket chatterjee
Last Updated : रविवार, 18 अगस्त 2024 (10:20 IST)

कोलकाता पुलिस का 2 डॉक्टरों को नोटिस, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी से भी होगी पूछताछ

locket chatterjee
Kolkata rape murder case : कोलकाता रेप मर्डर केस में इंसाफ की मांग को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी और आरजी कर अस्पताल के 2 वरिष्ठ डॉक्टरों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। ALSO READ: डॉक्टरों की हड़ताल पर गृह मंत्रालय की नजर, राज्यों से मांगी हर 2 घंटे में रिपोर्ट
 
बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज की है। इसमें एक मामला गलत जानकारी फैलाने के लिए है तो दूसरा पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए।
 
कोलकाता पुलिस ने पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में कथित तौर पर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में डॉ. सुबर्ण गोस्वामी और डॉ. कुणाल सरकार को पूछताछ के लिए बुलाया है। जबकि लॉकेट चटर्जी पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप हैं।
 
सुबर्ण गोस्वामी को अब तक नोटिस नहीं मिला है जबकि कुणाल सरकार को नोटिस मिल गया है। वह सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पेश होंगे। ALSO READ: Kolkata Doctor Murder Case : कैसे हो डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा, आंदोलनकारियों को सरकार ने क्या दिया आश्वासन
 
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई ने मामले की जांच तेज कर दी है। आरोपी, पूर्व प्राचार्य और कई इंटर्न डॉक्टरों से जांच एंजेसी पूछताछ कर रही है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन 10वें दिन भी जारी, बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित