शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal sealing movie
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 15 मार्च 2018 (11:00 IST)

सीलिंग से जनता त्रस्त, केजरीवाल फिल्म देखने में मस्त...

सीलिंग से जनता त्रस्त, केजरीवाल फिल्म देखने में मस्त... - Kejriwal sealing movie
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर एक ट्वीट के बाद जमकर ट्रोल किए गए। दरअसल, इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'हमने गांधी को मार दिया' देखी। शानदार फिल्म है। आज के संदर्भों में बहुत प्रासंगिक है। 
 
इस पर रवि भदौरिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में सीलिंग से जनता त्रस्त है,  मुख्यमंत्री फिल्म देखने में व्यस्त हैं... ठोको ताली...!
 
विक्की मिस्त्री ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि इसीलिए 'हमने गांधी को मार दिया'  मूवी देखने गए थे ताकि वो भी 'हमने मुख्य सचिव को मारा' मूवी बना सकें।
 
एक अन्य ने केजरीवाल पर हमला करते हुए लिखा कि 'हेट स्टोरी 4' की भी समीक्षा कर दो सर, आपके विधायक वही तो कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
लैरी कुडलॉ होंगे ट्रंप के नए आर्थिक सलाहकार