मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. tirupati shrine board has scrapped notes of 25 crores
Written By
Last Modified: तिरूपति , गुरुवार, 15 मार्च 2018 (07:43 IST)

मंदिर के पास 25 करोड़ के पुराने नोट, रिजर्व बैंक को लिखा पत्र

मंदिर के पास 25 करोड़ के पुराने नोट, रिजर्व बैंक को लिखा पत्र - tirupati shrine board has scrapped notes of 25 crores
तिरूपति। तिरूमाला में भगवान वेंकटेश्वर की मशहूर पहाड़ी मंदिर ने चलन से बाहर 500 और 1,000 रुपए के करीब 25 करोड़ रुपए जमा है। मंदिर ने नोट बदलने के लिए रिजर्व बैंक को पत्र लिखा है। 
 
मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने दान पत्र में 1,000 और 500 रुपए के चलन से बाहर पुराने नोट डाले है। आठ नवंबर 2016 को केन्द्र सरकार द्वारा नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद कुछ महीनों में यह राशि एकत्र हुई है।
 
पहाड़ी मंदिर के तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम( टीटीडी) के अतिरिक्त वित्त सलाहकार और मुख्य एकाउंट अधिकारी ओ बालाजी ने बताया कि श्रद्धालुओं के नकदी चढ़ाने से जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टीटीडी ने नोट बदलने के लिए आरबीआई को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वे एक‘ सकारात्मक जवाब’ का इंतजार कर रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारतीय रेल के निजीकरण पर यूनियनों की चेतावनी