सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में पूरी दिल्ली, बाहरी को न्योता नहीं
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (10:14 IST)

केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में पूरी दिल्ली, बाहरी को न्योता नहीं

Arvind Kejriwal | केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में पूरी दिल्ली, बाहरी को न्योता नहीं
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूरी दिल्ली को न्योता दिया गया है। किसी अन्य राज्य के मुख्‍यमंत्री या नेता को नहीं बुलाया गया है।
 
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आप नेता अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी, रविवार को सुबह 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्‍यमंत्री बनेंगे।
 
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में सभी दिल्लीवासियों को आमंत्रि‍त किया गया है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आपका बेटा केजरीवाल फिर शपथ ले रहा है, ऐसे में पूरी दिल्ली को शपथ लेने के लिए आना चाहिए।
 
कहा जा रहा है कि केजरीवाल के मंत्रिमंडल में कोई भी नया सदस्य शामिल नहीं होगा और न किसी मंत्री को हटाया जाएगा अर्थात सभी पुराने चेहरे एक बार फिर मंत्री पद की शपथ लेंगे।