मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka government orders judicial inquiry into 40 percent commission scam
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (22:09 IST)

कर्नाटक सरकार ने '40 प्रतिशत कमीशन घोटाले' की न्यायिक जांच के दिए आदेश

कर्नाटक सरकार ने '40 प्रतिशत कमीशन घोटाले' की न्यायिक जांच के दिए आदेश - Karnataka government orders judicial inquiry into 40 percent commission scam
Karnataka orders probe into commission scam : कर्नाटक सरकार ने राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा नीत सरकार के दौरान सार्वजनिक परियोजनाओं के लिए '40 प्रतिशत कमीशन' की मांग किए जाने के आरोपों की न्यायिक जांच का आदेश दिया है। राज्य ठेकेदार संघ ने सभी सार्वजनिक परियोजनाओं पर 40 प्रतिशत कमीशन लिए जाने के बारे में प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।
 
सत्ता में आने के तीन महीने बाद, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अपने प्रमुख वादों में से एक को पूरा करते हुए गुरुवार को उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति नागमोहन दास के नेतृत्व में जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया।
 
आदेश के मुताबिक, आयोग उन विभागों की गतिविधियों की जांच करेगा, जहां बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्य किए जाते हैं। कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ ने सभी सार्वजनिक परियोजनाओं पर 40 प्रतिशत कमीशन लिए जाने के बारे में प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।
 
आयोग इस बात की जांच करेगा कि प्रशासनिक स्वीकृतियां नियमों और कार्यों की गुणवत्ता के अनुरूप दी गई थीं या नहीं। जांच आयोग यह भी पता लगाएगा कि क्या अनुमान मौजूदा दरों के अनुरूप थे और लागत बढ़ने की स्थिति में अनुमान को संशोधित करने की आवश्यकता थी।
 
आदेश में कहा गया कि जांच के दौरान संबंधित विभागों को अपनी फाइल आयोग को सौंपनी होंगी। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए '40 फीसदी कमीशन' का मुद्दा उठाया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे टूटा, नए सर्वकालिक निचले स्तर पर