गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kapil Sibal said Congress should do surgical strike on BJP
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (13:35 IST)

कपिल सिब्बल ने कहा- भाजपा पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करे कांग्रेस, अपनों पर नहीं...

कपिल सिब्बल ने कहा- भाजपा पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करे कांग्रेस, अपनों पर नहीं... - Kapil Sibal said Congress should do surgical strike on BJP
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश की लखीमपुरी की जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में गुरुवार को कहा कि पार्टी को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा को 'सर्जिकल स्ट्राइक' से निशाना बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद को आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

सिब्बल ने ट्वीट किया, दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद को आधिकारिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा को सर्जिकल स्ट्राइक से निशाना बनाने की जरूरत है।

उनके इस ट्वीट से परोक्ष रूप से सहमति जताते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, भविष्य ज्ञानी।खबरों के मुताबिक, लखीमपुरी खीरी कांग्रेस कमेटी ने पांच प्रस्ताव पारित किए हैं, जिनमें से एक में मांग की गई है कि जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि सिब्बल, तिवारी और प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस के संगठन में व्यापक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में Corona के 2795 नए मामले, 8 मरीजों की मौत