मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kapil Sibal tweet to increase tension in congress
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (12:39 IST)

कपिल सिब्बल के नए ट्वीट से कांग्रेस में तेज होगा घमासान

Kapil Sibal
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी को फिर से अंतरिम अध्यक्ष चुन लेने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वरिष्ठ नेताओं के बीच तल्खी खत्म हो गई किंतु पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के मंगलवार को किए ट्वीट से आभास होता है कि 'घमासान' अभी बाकी है।
 
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सोमवार को बैठक में बयान के बाद ट्वीट करने वाले देश के वरिष्ठतम अधिवक्ताओं में से एक सिब्बल के ट्वीट से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'यह किसी पद की बात नहीं है। यह मेरे देश की बात है जो सबसे ज्यादा जरूरी है।'
 
सिब्बल ने सोमवार को बैठक में गांधी की नाराजगी वाली रिपोर्ट के बाद भी ट्वीट किया था, किंतु बाद में वरिष्ठ अधिवक्ता ने ट्वीट यह कहते हुए हटा लिया था कि राहुल ने उनसे कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बैठक से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने श्रीमती गांधी को संगठन में बदलाव के लिए एक पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद से पार्टी में भूचाल मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें
बिकरू कांड : विवादों के घेरे में वेब सीरीज 'प्रकाश दुबे कानपुर वाला'