बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2795 new cases of Corona in Telangana, 8 patients died
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (13:48 IST)

तेलंगाना में Corona के 2795 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

तेलंगाना में Corona के 2795 नए मामले, 8 मरीजों की मौत - 2795 new cases of Corona in Telangana, 8 patients died
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2795 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,483 हो गई। राज्य में 8 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 788 हो गई है।

राज्य सरकार के एक बुलेटिन में गुरुवार को 26 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़े दिए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि राज्य में आठ और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 788 हो गई है। राज्य में आए 2,795 नए मामलों में से 449 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए हैं।

इसके अलावा रंगारेड्डी से 268, नलगोंडा से 164, खम्मम से 152, करीमनगर से 136, वारंगल शहर से 132, मेडचल मल्काजगिरि से 113, सिद्दिपेट से 113 और निजामाबाद से 112 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 86,095 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 27,600 का इलाज चल रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Coronavirus काल में दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए कुछ जरूरी बातें..