शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jyotiraditya Scindia top regional leader in Webdunia survey 2020
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (17:05 IST)

कांग्रेस का तख्तापलट कर चर्चा में बने रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस का तख्तापलट कर चर्चा में बने रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया - Jyotiraditya Scindia top regional leader in Webdunia survey 2020
कांग्रेस में स्वयं को लंबे समय से उपेक्षित महसूस कर रहे ज्योतिरादित्य ‍सिंधिया ने अन्तत: 2020 में अपने समर्थक विधायकों के साथ मिलकर कांग्रेस को मध्यप्रदेश की सत्ता से ही बेदखल करवा दिया। लगभग पूरे साल राज्य की राजनीति भी उनके ही इर्द-गिर्द घूमती रही। वे लगातार सुर्खियों में बने रहे। यही कारण रहा कि वे देश के चर्चित क्षेत्रीय राजनेताओं में भी शीर्ष पर रहे। 
 
वेबदुनिया सर्वेक्षण 2020 में सिंधिया सर्वाधिक 29.64 वोट हासिल कर टॉप पर रहे। दरअसल, वेबदुनिया ने अपने पाठकों से सवाल पूछा था कि वर्ष 2020 में भारत का सबसे चर्चित क्षेत्रीय राजनेता कौन है? 10 राजनेताओं की सूची में सिंधिया पहले स्थान पर रहे, जबकि महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री और शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे करीब 23 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 
 
वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें करीब 19 फीसदी लोगों ने पसंद किया। सबसे रोचक मुकाबला बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच रहा। तेजस्वी जहां चौथे स्थान पर रहे, वहीं नीतीश उनसे एक पायदान नीचे यानी पांचवें स्थान पर रहे। हालांकि दोनों को मिले वोटों का अंतर बहुत ही मामूली था। 
इसी तरह राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर कभी उनके डिप्टी रहे सचिन पायलट भारी पड़े। गहलोत को जहां करीब 2 फीसदी वोट मिले, वहीं सचिन को करीब 5 प्रतिशत वोट मिले। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को भी गहलोत के बराबर ही वोट मिले। सपा मुखिया अखिलेश यादव और कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री येदियुरप्पा सबसे निचले पायदान पर रहे। 
ये भी पढ़ें
कंगना मामले की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का अदालत ने दिया निर्देश