शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jp nadda convoy attacked amit shah condemns the attack on convoy of jp nadda says centre is taking-the incident seriously
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (17:47 IST)

JP Nadda के काफिले पर हुए हमले पर बोले गृह मंत्री शाह, बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा

JP Nadda के काफिले पर हुए हमले पर बोले गृह मंत्री शाह, बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा - jp nadda convoy attacked amit shah condemns the attack on convoy of jp nadda says centre is taking-the incident seriously
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) के काफिले पर हमले को निंदनीय करार देते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार इस हमले को गंभीरता से ले रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसे बेहद गंभीर घटना बताते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग की है।
 
शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है।
 
टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी। 
सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के क़ाफ़िले पर हुए हमले के बाद मैंने उनसे फ़ोन पर बात करके उनके कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त की है। यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती क़ानून व्यवस्था का परिचायक है। 
लोकतंत्र में राजनीतिक नेताओं को इस तरह से निशाना बनाना बेहद चिंताजनक है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के क़ाफ़िले पर हुए हमले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए और इस घटना की ज़िम्मेदारी तय की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि नड्डा दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और आज जब वे डायमंड हार्बर जा रहे थे तो उनके काफिले पर हमला किया गया। (वार्ता)