• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jitu Yadav resigns from MIC and BJP
Last Updated : शनिवार, 11 जनवरी 2025 (15:02 IST)

भाजपा नेता जीतू यादव पर गिरी गाज, BJP ने पार्टी से निकाला, MIC सदस्‍यता भी गई, पुलिस खोलेगी पुराने केस

इंदौर में भाजपा नेता जीतू यादव का MIC से इस्‍तीफा, पार्षद कमलेश कालरा से विवाद में अब पुलिस ने कसा शिकंजा

Jitu Yadav indore
Indore News: इंदौर दो भाजपा नेता का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहे विवाद के बीच शनिवार को जीतू यादव को भाजपा ने पार्टी से निकाला दिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच जमकर विवाद चल रहा है। जीतू यादव पर कमलेश कालरा के परिवार के लोगों के साथ मारपीट का आरोप है। सांसद शंकर लालवानी ने वेबदुनिया से चर्चा करते हुए जीतू के इस्‍तीफे की पुष्‍टि की है। लालवानी ने बताया कि पार्टी ने मामले का संज्ञान लिया है, जिसके बाद जीतू को सभी पदों से निष्‍कासित कर दिया है। अब आगे पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
BJP
कई मामलों में आरोपी है जीतू यादव : इस बीच पुलिस ने जीतू यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने उनकी अपराधों की पुरानी फाइलों को निकाल लिया है। बता दें कि अब तक उन पर कई आरोपों में मामले दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, लूट और जुआ खेलेने जैसे केस दर्ज हैं। इस वक्‍त सोशल मीडिया पर जीतू यादव के कई बड़े अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं।
मैसेज का स्‍क्रीनशॉट भी वायरल : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सख्‍ती दिखाई और कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच किसी कहासुनी और विवाद के बाद जीतू और उनके समर्थकों पर कमलेश कालरा के घर हमला करने और नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस बीच शनिवार को खबर आई है कि जीतू यादव ने भाजपा सदस्‍य और महापौर परिषद से इस्तीफा दे दिया है। उनका एक मैसेज का स्‍क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। हालांकि वेबदुनिया इस मैसेज की पुष्‍टि नहीं करता है।

पुलिस ने निकाली जीतू की अपराधों की फेहरिस्‍त : इस बीच पुलिस ने जीतू यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने जीतू के पुराने अपराधों की फाइलों से धूल पोंछी है। जीतू पर साल 1999 से 2019 तक 11 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 10 केस परदेशीपुरा थाने में और 1 केस संयोगितागंज थाने में दर्ज हुआ है। हालांकि 2005 में अपनी पढ़ाई पूरी की। लेकिन 2005 में ही उन पर चाकूबाजी के आरोप के दो और मामले दर्ज किए गए। संयोगितागंज पुलिस ने इसी साल लूट का प्रयास करने और सरकारी अधिकारी को धमकाने के आरोप में केस दर्ज किया। 2010 और 2011 में भी 3 केस दर्ज हुए, जिनमें अवैध हथियार रखने, चाकूबाजी और हत्या के प्रयास के केस शामिल थे।
क्‍या है पूरा मामला : इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था। पिछले शनिवार को की गई मारपीट में बदमाशों ने वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। ये आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लगे हैं। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की गई। मां और दादी के सामने उनके नाबालिग बेटे को पीटने का आरोप है। बता दें कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के बीच यह विवाद चल रहा है। दोनों बीजेपी के पार्षद हैं। हालांकि अब जीतू यादव ने सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है।
Edited By: Navin Rangiyal