गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Kalra and Jeetu controversy cm mohan yadav in action
Last Updated : गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (18:56 IST)

इंदौर के कालरा और जीतू यादव विवाद में अब CM Yadav सख्‍त, 6 लोग गिरफ्तार, जानिए कहां पहुंचा विवाद

Indore bjp
पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच इंदौर में चल रहे विवाद के बीच पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले दिनों दोनों पार्षदों में हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने कमलेश कालरा के घर हमला कर दिया था। उसी मामले में पुलिस ने ये गिरफ्तारियां की है।
सीएम मोहन यादव ने की टिप्‍पणी : इंदौर भाजपा में हो रहे इस पूरे विवाद में अब मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने टिप्‍पणी की है। उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा— इंदौर में श्री कालरा जी के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों को चिन्हित किया है, जिसमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में नाबालिक से दुर्व्यवहार भी शामिल था, जिस कारण POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई शामिल है। पुलिस को निर्देशित किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

एकलव्‍य गौड़ ने ये क्‍या लिख दिया : इधर पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के बेटे और हिंद रक्षक सेना के संरक्षक एकलव्‍य गौड़ का सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल होकर चर्चा में आ गया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष अब महाभीषण होगा। बता दें कि इस पूरे विवाद में इस पोस्‍ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

इन्‍हें पुलिस ने किया गिरफ्तार : पुलिस ने सुबह कार्रवाई करते हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें अरुण दानीवाल, ललित गोंगडे, विनय भरदेला, कृष्‍णा शर्मा और नवीन आर्य शामिल हैं। सीसीटीवी वीडियो से सभी आरोपियों की पहचान हुई है। पुलिस ने बताया कि इन पर पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर पाक्‍सो और आईटी एक्‍ट की धाराएं बढाई गई हैं।

क्‍या कहा था सांसद शंकर लालवानी ने : मामला अब  हां, यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। दोनों ही पार्टी के नेता हैं। इस पूरे विवाद में उच्‍चस्‍तर पर चर्चा चल रही है। पार्टी के फोरम पर बात रखी गई है। वे जो भी निर्णय लेंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या है पूरा विवाद : बता दें कि इंदौर में भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट का वीडियो सामने आया था। तीन दिन पहले शनिवार को की गई मारपीट में बदमाशों ने वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। ये आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लग रहे हैं। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की गई थी। मां और दादी के सामने उनके नाबालिग बेटे को पीटने का आरोप है। बता दें कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के बीच यह विवाद चल रहा है। दोनों बीजेपी के पार्षद हैं।
Edited By: Navin Rangiyal