सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JIo Wi fi voice and video calling facelity
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2020 (17:46 IST)

Jio ने लॉन्च की Wi-Fi पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा, जानिए 7 खास बातें...

Jio ने लॉन्च की Wi-Fi पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा, जानिए 7 खास बातें... - JIo Wi fi voice and video calling facelity
नई दिल्ली। अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन उत्पाद और अनुभव प्रदान करने के लिए, Jio ने बुधवार को वाई-फाई पर चलने वाली राष्ट्रव्यापी वॉयस और वीडियो कॉलिंग लॉन्च की। Jio पिछले कुछ महीनों से इस सेवा का परीक्षण कर रहा था, ताकि लॉन्च के समय हर ग्राहक को एक बेहतरीन अनुभव दिया जा सके। जानिए क्या है Jio Wi-Fi कॉलिंग की खास बातें...
 
1. ग्राहक Jio Wi-Fi कॉलिंग के लिए किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
2. वॉयस और वीडियो कॉल निर्बाध रूप से VoLTE और वाई-फाई के बीच स्विच-ओवर कर सकेंगी। इससे कॉलिंग के अनुभवों में सुधार होगा।
3. Jio वाई-फाई कॉलिंग, हैंडसेट के ज्यादा बड़े इकोसिस्टम पर काम करेगा।
4. Jio ग्राहक वाई-फाई कॉल पर भी वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे।
5. इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा।
6. Jio Wi-Fi कॉलिंग को अपने हैंडसेट में एक्टिवेट करने के लिए Jio.com/wificalling पर विजिट करें। जहां पर एक्टिवेशन गाइड उपलब्ध है। 
7. Jio Wi-Fi कॉलिंग को 7 और 16 जनवरी, 2020 के बीच पूरे भारत में एक्टिवेट कर दिया जाएगा। 
 
Jio के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि Jio में, हम ग्राहक अनुभव को बढ़ाने या उनकी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे समय में जब औसत Jio उपभोक्ता हर महीने 900 मिनट से अधिक वॉयस कॉल करता है, और उपभोक्ताओं का आधार लगातार बढ़ रहा है। Jio वाई-फाई कॉलिंग की शुरुआत हर Jio उपभोक्ता की वॉयस-कॉलिंग अनुभव को और अधिक बढ़ाएगी। जोकि भारत में पहले VoLTE नेटवर्क के साथ पहले ही उद्योग जगत के लिए एक बेंचमार्क है।
ये भी पढ़ें
क्या था वो 'अलर्ट' जिससे बच गई अमेरिकी सैनिकों की जान, ईरान ने किया था 80 के मरने का दावा