गुजरात में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, बड़े हमले का खतरा
अहमदाबाद। सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात में 15 अगस्त तक बड़े आतंकवादी हमले की आशंका जताई है। इससे पहले फरवरी में भी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को भी उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि गुजरात में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। हालांकि इनकी संख्या और ये कहां पर हो सकते हैं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एजेंसियों के मुताबिक ये आतंकी 15 अगस्त तक राज्य में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। फरवरी 2019 में भी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को उड़ाने की धमकी दी गई थी। ताजा सूचना के बाद पटेल स्टेच्यू की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।