मीडिया खबरों के अनुसार, लिबरमैन ने किबुत्ज की अपनी टीम को पूरी बस्ती में रणनीतिक जगहों पर तैनात किया था। इसकी वजह से वे आतंकियों पर काउंटर अटैक करने में सफल रहे। हमास आतंकी इस हमले के लिए तैयार नहीं थे। 25 आतंकी मारे गए और कई आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इनबल ने खुद भी 5 आतंकियों को मार गिराया।This is Inbar Lieberman.
— David Hookstead (@dhookstead) October 10, 2023
She quickly handed out guns to a small group of fellow Israelis as dozens of Hamas terrorists attacked her small community.
They killed all the terrorists and Inbar personally killed five.
She is a hero. pic.twitter.com/WeUkkDrImU
इसराइल इन इंडिया नामक अकाउंट से एक्स पर की गई एक पोस्ट में कहा गया है कि ये युवा महिला, इनबल लिबरमैन, निर-एम किबुत्ज़ सुरक्षा की प्रमुख है।ये युवा महिला, इनबल लिबरमैन, निर-एम किबुत्ज़ सुरक्षा की प्रमुख है।
— Israel in India (@IsraelinIndia) October 10, 2023
हमास के आतंकवादी हमले के समय इन्होने तत्परता दिखाते हुए सभी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया और बहादुरी से लड़ते हुए 25 आतंकवादियों को मार गिराया।
इस वीरांगना कि वजह से पूरे किबुत्ज़ को बचा… pic.twitter.com/f8w8fZdVQs