• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Israel security officer Inbar Lieberman kiils 25 terrorist with her team
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (11:40 IST)

हमास पर टूट पड़ीं इनबल लिबरमैन, इसराइली महिला सैनिक ने 25 आतंकियों को मारकर किबुत्ज को बचाया

Inbar Lieberman
Israel Hamas war : इसराइल पर हमास आतंकियों के हमले में अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसराइली लड़ाके भी हमास आतंकियों का डटकर सामना कर रहे हैं। इनमें से एक हैं इनबल लिबरमैन जिन्होंने बहादुरी से लड़ते हुए पूरे किबुत्ज की हमास से रक्षा की।
 
हमास के आतंकियों ने शनिवार को इसराइल पर हमला कर दिया। जिन शहरों को हमास ने निशाना बनाया उनमें किबुत्ज भी था। जैसे ही किबुत्ज में धमाका हुआ। लिबरमैन ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाल लिया और हमलावरों को सबक सिखाया।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, लिबरमैन ने किबुत्ज की अपनी टीम को पूरी बस्ती में रणनीतिक जगहों पर तैनात किया था। इसकी वजह से वे आतंकियों पर काउंटर अटैक करने में सफल रहे। हमास आतंकी इस हमले के लिए तैयार नहीं थे। 25 आतंकी मारे गए और कई आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इनबल ने खुद भी 5 आतंकियों को मार गिराया।
 
इसराइल इन इंडिया नामक अकाउंट से एक्स पर की गई एक पोस्ट में कहा गया है कि ये युवा महिला, इनबल लिबरमैन, निर-एम किबुत्ज़ सुरक्षा की प्रमुख है।
 
उन्होंने हमास के आतंकवादी हमले के समय इन्होने तत्परता दिखाते हुए सभी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया और बहादुरी से लड़ते हुए 25 आतंकवादियों को मार गिराया। इस वीरांगना कि वजह से पूरे किबुत्ज को बचा लिया गया। हम इनबल के जज्बे और वीरता को सलाम करते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पूर्व केंद्रीय मंत्री हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, खाते से निकाल लिए 99,999 रुपए