• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indias major defense systems that will thwart any attack including enemy missiles, fighter planes
Last Modified: सोमवार, 5 मई 2025 (18:42 IST)

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

India Pakistan tension
Military power of India and Pakistan: भारत ने हाल के वर्षों में अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए स्वदेशी और विदेशी रक्षा प्रणालियों में भारी निवेश किया है। भारत के पास कई अन्य उन्नत रक्षा प्रणालियां हैं, जो वायु, थल और समुद्री खतरों का मुकाबला करने में सक्षम हैं। भारत की रक्षा प्रणालियां, जैसे S-400, आकाश, ब्रह्मोस, और अग्नि, क्षेत्रीय और वैश्विक खतरों के खिलाफ मजबूत रक्षा प्रदान करती हैं। स्वदेशी और विदेशी प्रौद्योगिकी का मिश्रण भारत को एक शक्तिशाली सैन्य शक्ति बनाता है, जो क्षेत्रीय स्थिरता और शक्ति संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
 
पाकिस्तान की हालिया अबाबील (2200 किमी, MIRV-सक्षम) और अब्दाली (450 किमी) मिसाइलों के परीक्षणों के जवाब में भारत की S-400, PDV, और आकाश जैसी प्रणालियां रक्षात्मक ढाल प्रदान करती हैं। वहीं, ब्रह्मोस और अग्नि जैसी आक्रामक प्रणालियां रणनीतिक संतुलन बनाए रखती हैं। भारत की रक्षा प्रणालियां न केवल पाकिस्तान, बल्कि चीन की बढ़ती सैन्य क्षमताओं, जैसे DF-21 और हाइपरसोनिक मिसाइलों, का भी मुकाबला करने के लिए डिजाइन की गई हैं। आइए डालते हैं एक नजर... 

 
ये भी पढ़ें
उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन