नौसेना ने कहा कि इस पनडुब्बी को 'वेला' नाम दिया गया है और 6 मई 2019 को इसका जलावतरण हुआ था और इसने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के बावजूद हथियार और सेंसर परीक्षणों सहित सभी प्रमुख परीक्षणों को पूरा कर लिया है। इसे जल्दी ही बेड़े में शामिल किया जाएगा।
प्रोजेक्ट-75 में स्कॉर्पीन डिजाइन की 6 पनडुब्बियों के निर्माण का प्रस्ताव है। उनमें से तीन पनडुब्बियां- कलवरी, खंडेरी और करंज - पहले ही नौसेना को सौंपी जा चुकी हैं और उन्हें बेड़े में शामिल किया जा चुका है।
इन पनडुब्बियों का निर्माण देश में रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े उपक्रमों में से एक एमडीएल मुंबई में नेवल ग्रुप, फ्रांस के सहयोग से किया जा रहा है।
बयान के अनुसार पांचवीं पनडुब्बी 'वजीर' को 12 नवंबर, 2020 को जलावरित किया गया था और उसका बंदरगाह परीक्षण शुरू कर दिया गया है। छठी पनडुब्बी भी तैयार होने की प्रक्रिया में है।