गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army released photos of Mysterious Footprints of mythical beast 'Yeti'
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (07:46 IST)

हिमालय में भारतीय सेना को मिले हिममानव 'येति' के फुटप्रिंट, ट्वीट कर दिए सबूत, जानिए येति से जुड़ी 5 खास बातें

हिमालय में भारतीय सेना को मिले हिममानव 'येति' के फुटप्रिंट, ट्वीट कर दिए सबूत, जानिए येति से जुड़ी 5 खास बातें - Indian army released photos of Mysterious Footprints of mythical beast 'Yeti'
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहली बार हिममानव 'येति' की मौजूदगी का दावा किया है। इस संबंध में आर्मी ने ट्विटर पर कुछ फोटों भी जारी किए हैं, इनमें बर्फ पर कुछ निशान दिख रहे हैं और कहा जा रहा है कि ये निशान हिममानव 'येति' के हो सकते हैं।
 
आर्मी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है, 'पहली बार एक भारतीय सेना माउटाइरिंग एक्सपेडिशन टीम ने 09 अप्रैल, 2019 को मकालू बेस कैंप के करीब 32x15 इंच वाले हिममानव 'येति' के रहस्यमय पैरों के निशान लिए हैं। इस मायावी हिममानव पूर्व में मकालू-बरुन नेशनल पार्क में देखा गया है। जानिए येति से जुड़ी 5 खास बातें... 
 
- येति के बारे में कहा जाता है कि यह दुनिया के सबसे रहस्यमयी प्राणियों में से एक है। कुछ शोधकर्ताओं का दावा है कि ये पोलर बियर वाली प्रजाति है जो 40 हजार साल पुरानी है। कुछ शोधकर्ताओं के अनुसार, ये भालू की ही एक प्रजाति है जो हिमालय में रहती है।
- कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि येती एक विशालकाय जीव हैं, जिसकी शक्लोसूरत तो बंदरों जैसी होती है, लेकिन वह इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है।
- येति एक पौराणिक प्राणी है जो कथित तौर पर नेपाल, लद्दाख और तिब्बत के हिमालय क्षेत्र में निवास करता है। येति का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। 
- येति दिखने में एक सामान्य इंसान से लंबा, भालू जैसा और बालों से पूरा शरीर ढका हुआ जैसा दिखता है। यह भी दावा किया जाता है कि येति में से एक अजीब गंध आती है और यह चीखता भी है जो बेहद ताकतवर होता है।
-  यह मायावी स्नोमैन इससे पहले केवल मकालू-बरुन नैशनल पार्क में देखा गया है।
ये भी पढ़ें
क्या पीएम मोदी ने रखा है 15 लाख का मेकअप आर्टिस्ट, जानिए वायरल फोटो का सच