• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian and Chinese forces will withdraw from Depsang and Demchok
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (17:08 IST)

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं - Indian and Chinese forces will withdraw from Depsang and Demchok
India China border talks: रूस में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन से पहले चीन सीमा से अच्छी खबर है। भारत-चीन के बीच हुई वार्ता में दोनों देशों ने देपसांग और डेमचोक से सेनाएं पीछ हटाने पर सहमति जताई है। साथ ही दोनों देशों ने एलएसी पर सेनाओं की गश्त एक बार फिर शुरू करने पर सहमति जताई है। ALSO READ: SCO Summit : चीन के OBOR का भारत ने फिर किया विरोध, POK वाले हिस्से से गुजरता है यह रोड
 
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा कि भारतीय और चीनी वार्ताकार पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं। विदेश सचिव ने कहा कि भारतीय और चीनी वार्ताकार बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए पिछले कुछ हफ्तों से संपर्क में थे। ALSO READ: ताइवान के इस कदम से बौखला गया चीन, क्या है मामले का भारत कनेक्शन?
 
मोदी-जिन‍पिंग बैठक पर संशय : इस सफलता की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूसी शहर कजान की यात्रा से एक दिन पहले हुई है। हालांकि, कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो