1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian air force on air force day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (12:51 IST)

Airforce Day : हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत, राफेल से लेकर मिग 21 बाइसन सब कुछ है खास...

गाजियाबाद। भारतीय वायुसेना अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर फ्लाय पास्ट किया गया जिसमें राफेल, सुखोई, एलसीए तेजस, मिग-29, मिराज, जगुआर और मिग-21 बाइसन जैसे विमान शामिल हुए।

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना दिवस समारोह में कहा कि बीता साल काफी चुनौतीपूर्ण, लेकिन अत्यधिक फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में हुए घटनाक्रम की प्रतिक्रिया में त्वरित कार्रवाई भारतीय वायु सेना की युद्ध की तैयारी का प्रमाण थी।

उन्होंने कहा कि हमें देश को यह दिखाना होगा कि बाहरी ताकतों को हमारी सीमाओं का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा।

आइए डालते हैं भारतीय वायुसेना की ताकत पर एक नजर... यहां दिए गए सभी आंकड़ें अनुमानित हैं...
यहां दिए गए सभी आंकड़ें अनुमानित हैं।