• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Car swept away by strong currents on a bridge in Gujarat
Last Updated :बोटाद , सोमवार, 14 जुलाई 2025 (15:08 IST)

गुजरात में पुल के ऊपर तेज बहाव में बह गई कार, एक बच्चे व बुजुर्ग की मौत

Heavy rain in Gujarat
car swept away by strong current: गुजरात (Gujarat) में हो रही तेज बारिश (heavy rains) के बीच बोटाद जिले में गोधावता गांव के पास एक पुल पर एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिससे उसमें सवार 1 बच्चे और 1 बुजुर्ग व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। हादसे में 1 अन्य व्यक्ति लापता है। सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मध्यरात्रि के करीब हुई, जब कार जिले के बोचासन से सारंगपुर जा रही थी।
 
कार में 7 लोग सवार थे : बरवाला के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजय चौधरी ने कहा कि कार में 7 लोग सवार थे और उसी समय पुल पार करते हुए कार तेज बहाव में फंसकर बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और बोटाद अग्निशमन विभाग दल ने मिलकर प्रारंभिक बचाव अभियान चलाया।ALSO READ: MP : कालीसिंध नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 2 अन्‍य गंभीर घायल
 
एसडीएम ने बताया कि 4 लोग तैरकर बचने में कामयाब रहे जबकि अन्य 2 व्यक्तियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। चौधरी ने बताया कि 1 व्यक्ति लापता है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल उसकी खोज के लिए वहां पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान कृष्णकांत पंड्या (60) और प्रबुद्ध कच्छिया (9) के रूप में की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच