• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Car fell in Kalisindh river
Last Modified: देवास (मप्र) , रविवार, 13 जुलाई 2025 (19:05 IST)

MP : कालीसिंध नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 2 अन्‍य गंभीर घायल

Car fell in Kalisindh river
Car accident News : मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक पुलिया पर एक कार के अनियंत्रित होकर कालीसिंध नदी में गिर जाने से उसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार 4 लोगों को नदी से बाहर निकाला गया और उन्हें बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद 2 को मृत घोषित कर दिया। जब कार पुल पर से गुजर रही थी तभी सामने से एक ट्रक आ गया और कार चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। यह हादसा इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
 
कमलापुर थाने के प्रभारी उपेंद्र नाहर ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार चार लोगों को नदी से बाहर निकाला गया और उन्हें बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी ने कहा कि जब कार पुल पर से गुजर रही थी तभी सामने से एक ट्रक आ गया और कार चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि नदी में गिरने के बाद कार के सभी दरवाजे बंद हो गए और इस कारण सवारियों को निकालने में समय लग गया। नाहर ने बताया कि कांच तोड़ कर लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Income Tax Refund में 474% का उछाल, बीते 11 सालों में हुआ बड़ा बदलाव