• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India-US agree on the terms of trade agreement
Last Updated : सोमवार, 30 जून 2025 (11:04 IST)

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड एग्रीमेंट की शर्तों पर सहमति, 8 जुलाई को हो सकता है ऐलान

India-US agree on the terms of trade agreement
भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच अंतरिम व्यापार समझौते (Trade agreements) का ऐलान 8 जुलाई को हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि इस समझौते की शर्तों को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन चुकी है। सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल इस समझौते के मुख्य वार्ताकार थे, जिनकी अगुवाई में वॉशिंगटन में इस समझौते पर सहमति बनी।

भारत और अमेरिका के बीच यह समझौता ऐसे समय पर होने जा रहा है, जब ट्रंप द्वारा दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ की समयावधि 9 जुलाई को समाप्त होने जा रही है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 जुलाई को दुनियाभर के कई रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था। लेकिन इन टैरिफ पर मचे हंगामे के बाद अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 जुलाई तक के लिए सस्पेंड कर दिया था। हालांकि 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ भारत पर ज्यों का त्यों लगा हुआ है। भारत इस 26 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से छूट की कोशिशें कर रहा था।
Edited By: Navin Rangiyal
 
ये भी पढ़ें
3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, पुलिस ने यात्रा से पहले जम्मू में बढ़ाई सुरक्षा