शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Russia Summit between Narendra Modi and Vladimir Putin
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (18:22 IST)

India Russia Summit: मोदी और पुतिन के बीच होगी क्षेत्रीय व वैश्विक हित के मुद्दों पर चर्चा

3 वर्षों के बाद हो रहा वार्षिक भारत रूस शिखर सम्मेलन

India Russia Summit: मोदी और पुतिन के बीच होगी क्षेत्रीय व वैश्विक हित के मुद्दों पर चर्चा - India Russia Summit between Narendra Modi and Vladimir Putin
India Russia Summit: आगामी शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की रूस यात्रा से पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Narendra Modi and Vladimir Putin) के बीच वार्ता के एजेंडे में क्षेत्रीय और वैश्विक हित के मुद्दे शामिल होंगे।
 
वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन 3 वर्षों के बाद : यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन 3 वर्षों के बाद हो रहा है और हम इसे बहुत महत्व देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 8 और 9 जुलाई को रूस की 2 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे जिसमें दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण समीक्षा की जाएगी।

 
रूस के बाद ऑस्ट्रिया जाएंगे मोदी : विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि रूस की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद मोदी ऑस्ट्रिया जाएंगे, जो 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी। यह करीब 5 साल में मोदी की पहली रूस यात्रा होगी। इससे पहले उन्होंने 2019 में व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

 
क्षेत्रीय और वैश्विक हित के मुद्दे एजेंडे का हिस्सा : क्वात्रा ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में क्षेत्रीय और वैश्विक हित के मुद्दे एजेंडे का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि भारत-रूस शिखर सम्मेलन रक्षा, निवेश, शिक्षा और संस्कृति तथा लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण दायरे पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा। क्वात्रा ने कहा कि दोनों पक्ष 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के संबंध में दस्तावेजों पर काम कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
TMC सांसद महुआ मोइत्रा नए विवाद में फंसीं, अब NCW से लिया पंगा, क्या दर्ज होगी FIR