• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ludhiana Nihang Ludhiana Nihang Viral Video
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (15:35 IST)

शिवसेना नेता हाथ जोड़ता रहा, निहंगों ने उसे बेदर्दी से काट डाला, सोशल मीडिया में सामने आया VIDEO

Ludhiana Nihang
पंजाब के लुधियाना में एक वीभत्‍स घटना सामने आई है। लुधियाना शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर सिविल अस्पताल के बाहर कातिलाना हमला किया गया। उन पर हमला करने वाले निहंग बताए जा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुखद बात थी कि लोग आसपास खडे तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उन्‍हें बचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कब हुआ हमला: दरअसल हमलावर निहंगों के वेश में आए चार लोगों ने तेज धार वाले हथियारों से गोरा पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के वक्त संदीप थापर गोरा गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में चलने वाले संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में शामिल होने गए थे। उसी दौरान उन पर यह हमला किया गया।

उनकी हालत फिलहाल गंभीर : बता दें कि हादसे से कुछ ही समय पहले शिवसेना नेता समागम में माथा टेकने के बाद बाहर निकले थे। इतने में निहंग के वेश में आए चार युवकों ने उन पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। गोरा को लहुलुहान हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया में आया वीडियो: घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि निहंगों के वेश में ट्रैफिक के बीच से चले आ रहे चार लोगों ने स्कूटी पर जा रहे संदीप थापर को तो रोक लिया। इस दौरान एक शख्स स्कूटी पर पीछे बैठे जवान को अपने साथ साइड में ले गया और फोन पर बात करने लगा। वहीं दो अन्य लोग संदीप से कुछ बात करने लगे। सामने आए वीडियो में गोरा उनके सामने हाथ जोड़ते और सिर झुकाते देखे जा सकते हैं। लेकिन आरोपी नहीं रुके उन्होंने अपनी तलवार उठाई और एक के बाद एक गोरा के सिर पर 10 से ज्यादा वार किए।

जब एक का मन भर गया तो दूसरे ने उन पर तलवार से तब तक वार किया, जब तक उनका स्कूटर जमीन पर नहीं गिर गया। इतने से भी आरोपी नहीं रूके। वे लगातार शिवसेना नेता पर हमला करते रहे और फिर उनकी स्कूटी पर बैठकर दो आरोपी फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि सड़क पर मौजूद लोग तमाशबीन बने देखते रहे।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh : कुएं में जहरीली गैस से 5 लोगों की मौत, 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान