दरअसल, 24 जून को एक खबर सामने आई थी कि आतंकी सरगना मसूद अजहर गंभीर रूप से घायल हुआ है। सोशल मीडिया पर उस इलाके के वीडियो भी वायरल हुए हैं, जहां मसूद को भर्ती कराया गया।
सोशल मीडिया पर जारी जानकारी के मुताबिक रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे। बताया जाता है कि इस हादसे में वहां भर्ती मसूद भी गंभीर रूप से घायल हुआ।
इस खबर को इससे भी बल मिलता है कि सेना ने इस पूरे इलाके में मीडिया में घुसने नहीं दिया। मीडिया से सख्ती से कहा गया था कि इस घटना की रिपोर्टिंग नहीं करे। यह ट्वीट किसी अहसान उल मलिक द्वारा किया गया है।
