मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pratap sarangi says atal praised indira why congress has problems with narendra modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2019 (15:12 IST)

संसद में जब भाजपा सांसद प्रताप चंद सारंगी ने कांग्रेस को दिखाया आईना

Pratap Chand Sarangi। संसद में जब भाजपा सांसद प्रताप चंद सारंगी ने कांग्रेस को दिखाया आईना - pratap sarangi says atal praised indira why congress has problems with narendra modi
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं ओडिशा से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री प्रताप चंद सारंगी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखते जो भाषण दिया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सारंगी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर कई कटाक्ष किए।
 
सारंगी ने कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 5 साल के कार्यकाल में किए गए कामकाज की सफलता को स्वीकार कर उनका अभिनंदन करना चाहिए और खुद को जनता द्वारा नकार दिए जाने पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। सारंगी ने कहा कि सत्यमेव जयते। सत्य ही सर्वोपरि है। झूठे के बादलों से सच को नहीं छिपाया जा सकता। जानिए भाषण की खास बातें- 
 
सारंगी ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग के समय नीतिगत पंगुता थी और घोटाले पर घोटाले हो रहे थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री मूकदर्शक बने रहते थे। उन्होंने कांग्रेस के प्रथम परिवार (नेहरू-गांधी परिवार) की भी आलोचना की। इस पर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सदस्यों को विरोध करने के लिए संकेत करते हुए देखी गईं।
 
सारंगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उसकी छवि गरीब, किसान, महिला विरोधी बनाने की कोशिश की गई और सरकार को सांप्रदायिक दर्शाने और नोटबंदी, जीएसटी और अन्य विषयों को लेकर नकारात्मक छवि पेश करने का प्रयास किया गया, लेकिन जनता ने विपक्ष के महागठबंधन के प्रयासों को धता बताते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया।
 
सारंगी ने कहा कि जनता ने भाजपा के लिए मतदान किया और साबित किया कि यह सरकार जो कहती है, वो करती है तथा जो कर सकती है, वही कहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सरकार बनने के बाद ही कहा था कि वे प्रधान सेवक हैं और यह सरकार गरीबों के लिए है। उन्होंने इस बात का पालन करके दिखाया है।
 
सारंगी ने कहा कि 1971 में जब तत्कालीन जनसंघ नेता अटलबिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा में कोई कसर नहीं छोड़ी थी तो आज कांग्रेस एवं विपक्ष को मोदी की प्रशंसा में झिझक क्यों है। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है और मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने हर साल विभिन्न स्थानों पर जाकर अपने कामकाज का हिसाब जनता को दिया। जनता ने काम के आधार पर फिर मोदी को चुना है इसलिए हम जनता के आभारी हैं।
 
सारंगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार जनता ने सामंतियों को हराया और साबित किया कि वंशवाद को लोग पसंद नहीं करते। सारंगी ने कहा कि कांग्रेस को अब तो समझ जाना चाहिए। उन्होंने रामायण में राम-कैकेयी संवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि कैकेयी ने राम को वनवास भेजा तो उन्हें पूरे देश ने जाना और नायक माना, ठीक इसी तरह कांग्रेस के हम आभारी हैं।
 
सारंगी ने आपातकाल का भी उल्लेख किया और कांग्रेस पर संविधान का अपमान करने और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने सिख विरोधी दंगों (1984) के लिए भी विपक्षी दल को आड़े हाथ लिया।  
 
सारंगी ने कहा कि अमेठी संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया और उन्हें केरल जाना पड़ा। अब समय आ गया है कि कांग्रेस आत्मनिरीक्षा करे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को मोदी से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया और कहा कि इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सबको साथ आना चाहिए।
ये भी पढ़ें
सिर काटने वाले बयान को लेकर विवाद में फंसे भाजपा सांसद सोयम बापू राव