गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India gets prestigious honor for tackling measles and rubella
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (22:14 IST)

खसरा और रुबेला की रोकथाम के लिए भारत को मिला प्रतिष्ठित सम्मान

खसरा और रुबेला की रोकथाम के लिए भारत को मिला प्रतिष्ठित सम्मान - India gets prestigious honor for tackling measles and rubella
India gets prestigious honor for tackling measles and rubella : भारत को खसरा और रुबेला से निपटने के लिए किए जा रहे अथक प्रयास को मान्यता देने को लेकर प्रतिष्ठित खसरा एवं रुबेला चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में उप-प्रमुख राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सम्मान प्राप्त किया।
 
भारतीय दूतावास में उप प्रमुख राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने सम्मान प्राप्त किया : स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक, यह सम्मान 6 मार्च को अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित अमेरिकी रेडक्रॉस मुख्यालय में मीजल्ज एंड रुबेला पार्टनरशिप द्वारा प्रदान किया गया। वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में उप-प्रमुख राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सम्मान प्राप्त किया।
बयान में कहा गया है किमीजल्ज एंड रुबेला पार्टनरशिप कई एजेंसियों की संयुक्त योजना समिति है, जिसमें अमेरिकन रेडक्रॉस, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ), गावी, यूएस सीडीसी, यूएनएफ, यूनीसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) शामिल हैं।
ये सभी संगठन वैश्विक स्तर पर खसरे से होने वाली मौतों को कम करने और रुबेला की बीमारी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बयान में कहा गया है कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप 50 जिलों में लगातार खसरे का और 226 जिलों में पिछले 12 महीनों में रूबेला का कोई मामला सामने नहीं आया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Forex Reserve : विदेशी मुद्रा भंडार में आया बड़ा उछाल, मार्च के पहले हफ्ते में 6.55 अरब डॉलर चढ़ा