Last Modified:
सोमवार, 31 अक्टूबर 2016 (17:24 IST)
भारत-चीन के बीच एनएसजी पर वार्ता
नई दिल्ली। भारत ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में अपनी सदस्यता के दावे के मुद्दे पर चीन के साथ दूसरे दौर की वार्ता की। सरकारी सूत्रों ने बताया कि वार्ता ठोस और रचनात्मक रही।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेतृत्व के बीच बनी सहमति के अनुरूप बातचीत आगे जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि चीन ने एनएसजी में भारत की सदस्यता के दावे का विरोध किया था, जिसके कारण वह अभी तक इस महत्वपूर्ण समूह में शामिल नहीं हो पाया है। (वार्ता)