गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India-Canada dispute Pakistan ISI
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (18:19 IST)

IndiaCanada : कनाडा में खालिस्तानियों की साजिश के पीछे पाकिस्तान, ISI कर रहा है फंडिंग

IndiaCanada :  कनाडा में खालिस्तानियों की साजिश के पीछे पाकिस्तान, ISI कर रहा है फंडिंग - India-Canada dispute Pakistan ISI
India-Canada dispute  : एक बार फिर पाकिस्तान का दोगला चेहरा भारत के खिलाफ सामने आया है। भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में कड़वाहट के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवायजरी में भारत ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों खासकर छात्रों को सतर्क रहने को कहा है। इसी बीच पाकिस्तान और कनाडा में खालिस्तान लिंक पर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI कनाडा में खालिस्तान गतिविधियों को तेज करने के लिए फंडिंग कर रही है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पिछले कुछ माह में कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के हेड की बड़ी संख्या में फंडिंग हुई है।
 
आखिर क्यों पैदा हुआ भारत और कनाडा में विवाद : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत-कनाडा संबंधों में तनाव की का कारण बन गई है। सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत सरकार का कनाडा में एक सिख कार्यकर्ता की हत्या से संबंध हो सकता है। दूसरी तरफ भारत ने कनाडा के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। 
कनाडा सरकार एक भारतीय राजनियक को निष्कासित कर दिया। इसके बाद भारत ने एक कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कह दिया। खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर 18 जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें
महिला आरक्षण बिल पर चर्चा, राहुल गांधी ने खेला OBC कार्ड, बोले- हो जातीय जनगणना