गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MEA advisory to indians on Canada
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (16:18 IST)

भारत और कनाडा में बढ़ा तनाव, MEA ने जारी की एडवाइजरी, भारतीयों को दी सलाह

Modi Trudo
MEA advisory on Canada : भारत और कनाडा के बीच तल्ख होते संबंधों के बीच विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी।
 
विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर जाने का विचार करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।'
 
एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल ही में, धमकियों के जरिये विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को निशाना बनाया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं। इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं।
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे।
 
परामर्श में कहा गया है कि कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
 
MEA ने कहा कि कनाडा में भारतीय मिशन भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर सवाल उठाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। दोनों देशों ने एक दूसरे के एक राजनयिक को निष्कासित किया है। 
 
इसके बाद कनाडा ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसमें नागरिक अशांति, आतंकवाद और उग्रवाद का जिक्र किया गया था।
Edited by : Nrapendra Gupta