शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Harsimrat Kaur Badal sarcasm regarding women's reservation
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (16:28 IST)

महिला आरक्षण को लेकर हरसिमरत का कटाक्ष, कहा- सरकार महिलाओं को बरगला रही

महिला आरक्षण को लेकर हरसिमरत का कटाक्ष, कहा- सरकार महिलाओं को बरगला रही - Harsimrat Kaur Badal sarcasm regarding women's reservation
Harsimrat Kaur Badal: शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने बुधवार को महिला आरक्षण (women's reservation) से संबंधित विधेयक को अगले लोकसभा चुनाव से लागू करने की मांग की और कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को लड्डू दिखा रही है, लेकिन कह रही है कि वे इसे खा नहीं सकतीं।
 
लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाले 'संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023' पर निचले सदन में चर्चा में भाग लेते हुए हरसिमरत ने सवाल किया कि कुछ ही घंटों में नोटबंदी और लॉकडाउन करने वाली सरकार को यह विधेयक लाने में साढ़े नौ साल का समय क्यों लगा?
 
हरसिमरत का कहना था कि इस विधेयक को लेकर जो उत्साह पैदा हुआ था वो इसका विवरण सामने आने के बाद 24 घंटे के भीतर ही खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि कहा गया है कि जनगणना और परिसीमन के बाद आरक्षण लागू होगा। किसी को पता नहीं कि यह आरक्षण कब लागू होगा?
 
हरसिमरत ने यह सवाल भी किया कि जब आपने (भाजपा) घोषणापत्र में महिला आरक्षण का वादा किया, साढ़े नौ साल क्यों लग गए? लॉकडाउन घंटों में कर सकते हैं, नोटबंदी घंटो में कर सकते हैं तो यह विधेयक लाने में साढ़े नौ साल क्यों लग गए? अब लाए हैं तो इसे अगले लोकसभा चुनाव से क्यों लागू नहीं कर रहे?
 
उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप महिला को लड्डू दिखा रहे हैं और कह रहे हैं आप खा नहीं सकतीं। अकाली दल की नेता ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि महिला आरक्षण विधेयक तत्काल लागू किया जाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UNGA78: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, रूस कर रहा है खाद्य सामग्री व ऊर्जा का हथियार के तौर पर इस्तेमाल