गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India-America deal, High defense technology
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (16:26 IST)

भारत को अमेरिका से मिलेगी उच्च रक्षा प्रौद्योगिकी, करार पर किए हस्‍ताक्षर

भारत को अमेरिका से मिलेगी उच्च रक्षा प्रौद्योगिकी, करार पर किए हस्‍ताक्षर - India-America deal, High defense technology
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने गुरुवार को एक करार पर हस्ताक्षर कर दिए, जिस पर लंबे समय से दोनों पक्ष चर्चा कर रहे थे। इस करार के तहत भारतीय सेना को अमेरिका से महत्वपूर्ण एवं एन्क्रिप्टिड (कूट रूप से सुरक्षित) रक्षा प्रौद्योगिकियां मिलेंगी।


अधिकारियों ने यहां बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अमेरिकी विदेश मंत्री एमआर पोम्पिओ तथा रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के साथ पहली 'टू प्लस टू' वार्ता के बाद संचार, संगतता, सुरक्षा समझौते (कम्यूनिकेशंस कम्पैटिबिलिटी एंड सिक्योरिटी एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किए गए।

सीओएमसीएएसए (कॉमकासा) करार होने से भारत को अमेरिका से महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियां हासिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा और अमेरिका तथा भारतीय सशस्त्र बलों के बीच अंतर-सक्रियता के लिए महत्वपूर्ण संचार नेटवर्क तक उसकी पहुंच होगी। अधिकारियों ने कहा कि इससे अमेरिका से मंगाए जा रहे रक्षा प्लेटफॉर्मों पर उच्च सुरक्षा वाले अमेरिकी संचार उपकरणों को लगाया जा सकेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
SC/ST एक्ट : कार पर हमला, रोने लगे सांसद पप्पू यादव कहा, एसपी, आईजी ने भी फोन नहीं उठाया...